एक बार मै अपनी *सुन्दर पड़ोसन* के साथ पार्क में गया। हम एकान्त में बैठे।
वो बोली: क्या करें?
मैने कहा: एक चुटकुला सुनो:
*चुटकुला*
एक सन्यासी मन्दिर में सो रहा था। रात को एक सुन्दरी आकर उसके पास लेट गयी।
सुबह को सन्यासी पछताया।
जाकर अपने गुरु से बोला: बताइये, प्रायश्चित कैसे होगा?
गुरु ने पूछा: तुमने सुन्दरी के साथ कुछ किया भी था?
सन्यासी ने कहा: नहीं।
गुरु बोले: दस दिन तक सुबह उठकर घास चरो।
सन्यासी ने पूछा: ऐसा क्यों?
गुरु ने कहा: इसलिये कि तुम गधे हो।
*(समाप्त)*
मेरी पड़ोसन खूब हंसी। बहुत देर बाद हम दोनों उठकर जाने लगे। जाते-जाते उसने मुझे 100 रूपये दिये।
मैने पूछा: चुटकला पसन्द आया, इसलिये रूपये दे रही हो?
वो बोली: नहीँ, घास खरीदने के लिये।
😉😉😃😃😂😂🤣🤣
अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
“दूध क्यों उबल जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”😟😟😟
बीरबल ने जवाब दिया …..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
“व्हाटसअप की वजह से”…” 😂😂😂
अकबर बीरबल के चरणो मे पडा है 😆😆😆
*इसे कहते है चुटुकुला*
😝😝😝😝😝😝
शिक्षक: इंडिया गेट क्या है?
बच्चा — इंडिया गेट बासमती राइस है सर.
शिक्षक– चारमीनार क्या हैं?
बच्चा — चारमीनार सिगरेट है सर्.
शिक्षक– ताजमहल क्या हैं?
बच्चा — ताजमहल चाय की पत्ती है सर.
शिक्षक — हरामखोर, फालतू उत्तर देकर. राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है. 😡😡😡
कल अपने पिताजी का signature लेकर ही स्कूल आना . 🤨
बच्चा — ओके सर
(दूसरे दिन शिक्षक टेबल की और देखते हुये 🤩)
शिक्षक– बच्चे , ये व्हिस्की का बोतल किसलिए लाया तू? 🤔
बच्चा — सर, आपने ही तो कल कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया… 🍾🥂🥃
*(शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, लड़के को अपनी बाहों में भर लिया 😂?*?😜😜😜😋😋😋)
khatarnaak joke 😂😂😂
.
एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गये…
.
बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है ?
.
वेटर – जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर
कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी
.
बैंक मैनेजर – मटर पनीर और रोटी दे दो
.
दाल कौन कौन सी है ?
.
वेटर – दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल
.
बैंक मैनेजर – 1 फुल दाल फ्राई दे दो
.
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
.
बैंक मैनेजर – फ्राई
.
वेटर – (बड़ी शालीनता से) – सर मिनरल वाटर ला दूँ
.
बैंक मैनेजर – हां ला दे
.
वेटर – सर आपका आर्डर हुआ है – मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर
.
बैंक मैनजर – हां भाई , फटाफट लगा दे !
.
वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है
.
बैंक मैनजर (विनम्रता से) – तो महाराज आप इतनी देर से
बक बक क्यों कर रहे थे ?
पहले ही बता देते
.
वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ
वो एटीएम मुझसे पिन कोड,saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है
और लास्ट में बोलता है – “No Cash”
अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है !
.
बैंक मैनेजर बेहोश
🤣🤣🤣🤣🤣
😉😉😃😃😂😂🤣🤣
*एक आदमी किश्ते नही भर रहा था तो कुछ गुंडे घर पे* *आगये ओर चिल्लाने लगे*
*दरवाज़ा खोल आज नही छोड़ेंगे*
*वो नहा रहा था*
*खिड़की से देखा कुछ नागा साधु जा रहे थे।*
*पिछली खिड़की से कूद कर*
*बिना वस्त्र के वो भी शामिल हो गया उनमे*
*चलते2 किसी साधु ने कंधे पे हाथ रखा और पूछा*
*तुम्हारी कितनी किश्ते बाकी हैं*🤪
पति एक ऐसे पक्षी हैं जो पत्नियों के दिल के पिंजरे में तो रहते हैं ..
पर हमेशा गैरों के साथ उड़ने की फिराक में रहते हैं 😂😂😂😂
प्यार की अपनी कोई भाषा नहीं होती साहब
शहर में ” अफेयर” कहलाता है और
गाँव में “😂😂😂लफड़ा”😂😂😂
बैंको में मुझे SBI सबसे ज्यादा पसंद है।
.
गजब का डेडिकेटेड स्टाफ रहता है साहब उनका !
.
बैंक में आकर उनकी wife भी अगर उनसे पूछे कि
डार्लिंग, डू यू लव मी ?
.
तो तुनककर जवाब देंगे-
‘मुझे नहीं पता , 4 नंबर काउंटर से पता करो… !!!’
😀😜😀
🤓
एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी.
पुलिस वाला देखकर बोला – तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-2 नेता इधर से गुजरते हैं.
बच्चा मासूमियत से बोला -कोई परवाह नहीं. मैंने ताला लगा दिया है !!!!
😁😁😁😁😁😛
*घनघोर बेइज्जती*😢😢😢
*बीवी फोन पर: “कहां हो?”*
*पति: “आफिस में ही हूं, क्या हुआ?”*
*बीवी: “कुछ नहीं, अपनी कामवाली किसी के साथ भाग गई है..*
*इसलिए पूछा…!!”*😟😟😀😁😅
*पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !*
*हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छः ले आना ।*
*पति छः पैकट दूध ले आया ।*
*पत्नी -छः पैकेट दूध ?*
*पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे !*
*अब बताओ पति कहां पर गलत है ?*
*विश्वास न हो तो दोबारा पढ लो !*
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पति और पत्नी दोनो कार ऐक्सिडेंट में गुज़र गए
पति “भूत “बना और बीवी बनी “चुड़ैल”
कुछ समय बाद दोंनो मिले
बीवी -“ कितने अलग लग रहे हो भूत बनकर☹☹।”
पति -“पगली तू तो बिलकुल नहीं बदली 😂😂😂🙈🙈
😂😂”