मै होटल में नाश्ता करने गया
सभी कपल सीट पर बैठे थे
बैठने के लिए
जगह ही नहीं थी
जेब से फोन निकाला
जोर से बोला
तेरी गर्लफ्रेंड यहा दूसरे के साथ
बैठी है तू जल्दी आ
कसम से आधी
लडकियां गायब हो गई…
😉😉😉😉😉😉😉😉😉
मास्टर – बेटा कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ.
छात्र – “मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और
मै मरता हूँ छोटी पे!!!”
मास्टर जी बेहोश.
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
पप्पू ने ब्लड टेस्ट करवाया
रिजल्ट आया A+
सोच कर बड़ा अचरज हुआ कि
साली कामयाबी तो रग रग में दौड़ रही है
तो स्कूल में C क्यों मिलता है…
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
टीचर ने छात्रों से पुछा…!!!
टीचर : एक बात बताओ, तुम पढाई में
ध्यान क्यों नहीं देते…???
छात्र : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की
जाती है.!
1st डर से,
2nd शौक से…!!
और, फालतू के शौक हम रखते नहीं
और
डरते तो किसी के बाप से नहीं…!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली, “क्या बात है शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?”
सोनम, “क्या बताऊं यार।
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है, और ना करूं तो कम्बख्त सास फूल जाती है।”
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
एक बच्चा स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया।
मम्मी : “क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है और आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया?”
बच्चा : “मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था और मैडम ने मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया।”
मां : “एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और स्कूल से भी भगा दिया?”
बच्चा : “मम्मी, मगर मच्छर उसकी गाल पर बैठा था
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पत्नी (फ़ोन पर) : अजी, मैं अब बाज़ार आयी हूँ ख़रीदारी करने। आप को कुछ चाहिए क्या?
पति: हाँ… मुझे जीवन का अर्थ चाहिए। जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए। आत्मा की शांति चाहिए। मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है।
पत्नी (थोड़ी चुप्पी के बाद) : ठीक है ठीक है, कौन सी लाऊँ? किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर? 🍺 😜
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पूजा के समय
–
पत्नी ने पति से पूछा :- सुनो जी
आपको आरती याद है न?
.
पति :- हाँ … वो पतली सी,
काली आँखों वाली सुन्दर सी, 402 में रहती है,
वही न? ??
.
फिर पहले पति की “पूजा” हुई । सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए! ???
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁