बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है !!!!
😝
😝
*आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..*
➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो…
💁 – *”चावल नया था,”*
➡रोटियाँ कड़क हो गई तो…
💁- *”कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,”*
➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी…
💁 *- “शक्कर ही मोटी थी”*
चाय पतली हो गयी तो …
💁 *”दूध में पानी ज्यादा था,”*
➡शादी या किसी Function में जाते समय…
💁 *-“कौन सी साड़ी पहनूं..?”*
*”मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं है !”*
➡घर पर जल्दी आ गए तो…
💁 *-“आज जल्दी कैसे आ गए ?”*
➡लेट हो गए तो….
💁 – *”इतने वक़्त तक कहाँ थे ?”*
➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो…
💁 *- “तुमको सभी फंसा देते हैं” …*
➡महंगी लाई तो…
💁 *-“तुमको किसने कहा था लाने को ?”*
➡खाने की तारीफ़ कर दो तो…
💁 *-“मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ.”*
➡खाने को गलत कहा तो…
💁 *- “तुमको तो मेरी कदर ही नहीं”….*
➡कोई काम करो तो…
💁 *- “एक काम कभी ढंग से करते नहीं..”.*
➡और न किया तो…
💁 – *”तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला.”..*
नुस्खा यह है कि…👇
1 )खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके साथ है…
सभी विवाहित पुरुषों को प्रेषित😜
*नोट: बीवी ने मैसेज पढ़ा तो इसके जिम्मेदार आप खुद।*
नील भाई सुखी जीवन का मन्त्र है ये कृपया ध्यान रखना क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी
😢
बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक पोस्टर लगाया-
”I’M THE BOSS, DON’T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS ”
(मैं बॉस हूं… भूलना नहीं और अपनी मर्यादाओं में रहना)
जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी टेबल पर उसे एक स्लिप मिली…
जिस पर लिखा था-
“घर से आपकी श्रीमती जी का फोन आया था।
वह बहुत गुस्से में बोल रही थीं-
“अपने साहब को कह देना!
जो पोस्टर घर से ले गये हैं
चुपचाप शाम को वापस यहां पर लाकर टांग दें”
😁