पहेली 1 – मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं सकती हूँ और न ही बिना हिलाए हिल सकती हूँ लेकिन मैं सबको आराम जरूर देती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
पहेली 2 – मेरी आँखें हैं लेकिन मैं देख नहीं सकती हूँ. मेरे कान हैं लेकिन मैं सुन नहीं सकती हूँ. मेरी नाक है लेकिन मैं सूंघ नहीं सकती हूँ. मेरा मुँह भी है लेकिन मैं खा नहीं सकती हूँ. यहाँ तक कि मेरे हाथ और पैर भी हैं लेकिन फिर भी न मैं किसी को पकड़ सकती हूँ और न ही मैं चल सकती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
पहेली 3– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अन्दर खाते हैं ?
पहेली 4– न मैं दिख सकती हूँ, न मैं बिक सकती हूँ और न ही मैं गिर सकती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
पहेली 5 – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं लेकिन फिर भी वह पूरी ही रहती है ?
कुर्सी
गुड़िया
गोता
हवा
पूरी
Greetings! Very useful advice in this particular article! Its the little changes that will make the biggest changes. Thanks for sharing!